About us

आर्य समाज एक सनातन , वैदिक धर्म का पोषक रहा है ! जिसने सदैव वेद के अनुरूप जीवन को चलाने एवं मोक्ष को प्राप्त करने का रास्ता बताया है ! जो 16 संस्कार महर्षि दयानंद रचित संस्कार विधि में बताया गया है, उसी के अनुरूप जीवन को एवं परिवार को संस्कारित करना चाहिए ! जिसमें यज्ञ नामकरण चूड़ाकर्म मुंडन संस्कार अन्नप्राशन विवाह संस्कार आदि 16 संस्कारों का वर्णन है ! महिला आर्य समाज शांति नगर गुरुग्राम प्रत्येक संस्कार के लिए एक श्रेष्ठ विद्वान पुरोहित की व्यवस्था करता है ! जिसके लिए आप कभी भी आर्य समाज के ऊपर दिए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं ! यह आर्य समाज संस्कारों के तहत जातिवाद दहेज प्रथा व असमानता ऊंच-नीच के भेदभाव को समाप्त करने के लिए विवाह की भी व्यवस्था करता है ! आजकल के इस खर्ची ले अनावश्यक लोक दिखावे से दूर आर्य समाज मंदिर शांति नगर में विवाह कर आप प्रमाण पत्र संस्था द्वारा प्राप्त कर सकते हैं !

अभिप्राय जातीय अंतरजातीय विवाह प्रमाण पत्र सहित करवाने की व्यवस्था भी महिला आर्य समाज शांति नगर करता है ! जिसका आप लाभ उठा सकते हैं ! इसके लिए आवश्यक है कि आप लड़का एवं लड़की का निवास एवं आयु प्रमाण ( सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार जैसे आधार कार्ड , वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोर्ट, पैन कार्ड ,10th की मार्कशीट या अन्य कोई जो सरकारी व्यवस्था के अनुरूप हो) के साथ अन्य परिवार के अथवा सगे संबंधी मित्र आदि कोई भी साक्षी के रूप में उपस्थित होकर इस विवाह को संपन्न करवा सकता है !

समय-समय पर महिला आर्य समाज शांति नगर दैनिक एवं साप्ताहिक यज्ञ सत्संग , वेद प्रचार, वार्षिक उत्सव, सिलाई सेंटर , पुस्तकालय एवं वाचनालय को भी सुचारू रूप से चलाता है ! जिसमें आप अपना कीमती समय अथवा आर्थिक सहयोग भी प्रदान कर सकते हैं !

इसके अलावा महिला आर्य समाज शांति नगर में जन्मदिन अन्य कोई उत्सव अथवा शांति यज्ञ एवं शांति सभा के लिए भी सामान्य हाल की व्यवस्था है ! जिसके लिए आप कार्यक्रम से पूर्व बुकिंग करवा सकते हैं !

Arya Samaj is the flag bearer of Sanatan Dharma and nursery off to knowledge spirituality. Arya Samaj follows the teaching of Vedas which show the path of Salvation and purification of soul. Maharshi Dayanand Saraswati founder of Arya Samaj describes 16 Sanskars in his book Sanskarvidhi which shows the importance and purity of each Sanskar for the mankind. Mahila Arya Samaj Mandir Shanti Nagar Gurugram facilitates all Sanskar Sach as Janm Sanskar, Namkaran Sanskar, Vivah Sanskar etc under the guidance of Vedic Purohit.

Marriages are solemnized in this Arya Samaj Mandir with the aim to curb an unequality and dowary system of the society. Individuals who wish to get married beyond the unnecessary obstacles and show off the society can come and approach Mahila Arya Samaj Mandir with documents such as birth certificate, address proof, passport , Aadhar card, Voter card duly issued by State or Central Government authority. The marriage ceremony shall be held in the presence of family members relatives or friends in the Arya Samaj Mandir. Marriage certificate and other related documents will be provided after the marriage ceremony.

Weekly Havan, Satsang, Pravachan and other religious functions are conducted here time to time. The Mandir also runs free Sewing learning centre and library for the needy. People can also contact for birthday and other family functions and book the hall in advance.

24 x 7 Service

We are available to attend your calls always. You can also reach us by filling the form above.

Same Day Marriage

We help couples get married in the least possible time with all necessary documents approved by the government.

Quick Service

Get all certificates and correction in speedy processes in just few hours.

Do you have any Queries ?

Contact with us